बाथरूम में दंपति की मौत बनी गुत्थी, इन सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस

गाजियाबाद   गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दंपति की घर के बाथरूम में लाश मिलने के दो दिन बाद भी परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस को उम्मीद थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उन्हें कुछ सुराग मिलेगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने दोनों का बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए आगरा लैब भिजवाया है.


अब तक की तमाम जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत किसी जहर की वजह से हुई हो. और जहर का पता बिसरा जांच के बाद ही हो पाएगा. ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को होली के दिन हाई प्रोफाइल कंपनी में काम करने वाले नीरज और रुचि सिंघानिया का निर्वस्त्र शव उनके बाथरूम से मिला था.


इस मामले में अभी तक हत्या या खुदकुशी का कोई सबूत सामने नहीं आया है. शुरूआती जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि बाथरूम में लगे गीजर की गैस लीक होने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई है.


डॉक्टरों के पहुंचने से 3 घंटे पहले हो चुकी थी मौत


आजतक की टीम मैक्स हॉस्पिटल के उन डॉक्टरों तक जा पहुंची, जो सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे. उनकी टीम ने जायजा लिया था. डॉक्टर धीरज भास्कर ने आजतक को बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तो वहां पर दोनों के शवों को कपड़े पहना दिए गए थे. एक बॉडी को कार में रख दिया गया था, जबकि एक बॉडी घर के दरवाजे पर रखी हुई थी.


यानि इस मौत के पीछे कुछ तो ऐसा है जो अभी भी पर्दे के पीछे है. डॉक्टर का कहना है कि उस वक्त तक दोनों की लाशें ठंडी पड़ चुकी थीं, यानि मौत कम से कम दो से तीन घंटे पहले ही हो चुकी थी.


इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है पुलिस


हाई प्रोफाइन जॉब वाले इस खूबसूरत जोड़े की मौत अब तक पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है. हालांकि घटना से जुड़े कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनके उत्तर ढूंढे जाने की जरूरत है.


अब तक दोनों की मौत के पीछे सबसे वाजिब वजह गीजर से गैस का लीक होना बताया जा रहा है. लेकिन अहम सवाल यह है कि गैस का असर पति और पत्नी दोनों पर एक जैसा कैसे हो सकता है?


अगर फूड प्वॉइजनिंग के कारण मौत मानें तो उस परिस्थिति में पीड़ित कुछ संघर्ष करता है. लेकिन घटना स्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. मौत से पहले दोनों ने उल्टी भी नहीं की है, इसलिए फूड प्वॉइजनिंग की संभावना भी न के बराबर ही है.


पुलिस को मौके से दवाइयों के कुछ रैपर मिले हैं, लेकिन वह दवाइयां ही मौत का कारण है, अभी यह साफ नहीं हुआ है और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ सामने आया है. दोनों की मौत एकसाथ कैसे हुई, यह सवाल भी पुलिस को परेशान किए हुए हैं.


मीडिया से दूरी बनाए हुए है परिवार


वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार पूरी तरह से मीडिया से दूरी बनाए हुए है. पुलिस सूत्रों की मानें तो परिवार पुलिस से जांच की मांग भी नहीं कर रही है. और तो और घरवालों ने दोनों के तमाम सोशल मीडिया के एकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं, जिन पर मौत के बाद उनके दोस्त कमेंट लिखकर संवेदना व्यक्त कर रहे थे.


गीजर हो सकती है मौत की वजह


एक्सपर्ट की माने तो एलपीजी गीजर से पैदा होने वाली आग के कारण ऑक्सीजन की खपत में कमी आ जाती है. इसके साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड भी बनती है. दिमाग में ऑक्सीजन की कमी जानलेवा हो सकती है. इस केस में भी यही हो सकता है कि होली के बाद नहाने के लिए नीरज और रुचि बाथरूम गए हो.


पानी गर्म करने के लिए उन्होंने गीजर चलाया हो. इस दौरान गीजर से गैस लीक होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हुई हो और सांस न ले पाने की वजह से उनकी मौत हो गई हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिमाग और फेफड़े में अवरोध की वजह से मौत बताई गई है. फिलहाल पुलिस मौत की वजह जान रही है.


परिजनों का गीजर इस्तेमाल होने से इनकार


दंपति की मौत का यह मामला इसलिए भी पेचीदा हो चला है क्योंकि जहां उनकी मौत की सबसे वाजिब वजह गीजर से गैस रिसाव के चलते दम घुटना लग रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि दोनों ने गीजर का इस्तेमाल किया ही नहीं.


पुलिस ने बताया कि मृत पति-पत्नी दोनों के जिस्म पर कोई कपड़ा नहीं था. नीरज मोबाइल कंपनी मैट्रिक्स में DGM थे. रुचि अमेरिकी आईटी कंपनी में जॉब करती थी. 2010 में दोनों की शादी हुई थी. उनकी 4 साल की एक बच्ची भी है. बताते चलें कि बाथरूम में गैस लीक होने की वजह से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.


यह थी पूरी घटना


नीरज के पिता प्रेम प्रकाश सिंघानिया ने बताया था कि होली वाले दिन शाम 5.30 बजे के करीब सभी लोग होली खेल कर लौटे. उनका बेटा और बहू अपने बेडरूम में चले गए. घर में मौजूद बाकी लोग अपने-अपने कमरों में थे. शाम 7.30 बजे के करीब उन्होंने बड़े बेटे के रूम को नॉक किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.


उन्होंने सोचा कि कुछ देर बाद पति-पत्नी जग जाएंगे. रात 9:30 बजे के करीब वापस उन्होंने बेडरूम को नॉक किया, लेकिन इस बार भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अपने छोटे बेटे वरुण को बताया तो छोटे बेटे ने स्टूल लगाकर बेडरूम के अंदर झांका. वरुण को बाथरूम के अंदर अपनी भाभी का पैर नजर आया.


इस पर परिवार को कुछ संदेह हुआ. बेडरूम का दरवाजा तोड़कर वे अंदर घुसे तो देखा कि नीरज और उनकी रूचि बाथरूम के अंदर निर्वस्त्र बेहोश पड़े थे. छोटे भाई ने तुरंत मैक्स पुष्पांजली में फोन कर एम्बुलेंस को बुला लिया. उनके घर एम्बुलेंस महज पांच मिनट में ही पहुंच गई. एम्बुलेंस के साथ आई डॉक्टर की टीम ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.


Leave a Reply