गुजरात में भीषण दुर्घटना, नाले में पलटा ट्रक; 26 की मौत

भावनगर । गुजरात के भावनगर जिला में रंगोडा के पास मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए हादसे को दर्दनाक बताते हुए दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस हादसे के शिकार हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सूत्रों के अनुसार, लोगों से भरा एक ट्रक नाले में गिर गया। जिसके कारण इसमें सवार लोगों की घटनास्थ्ाल पर ही मौत हो गयी। ट्रक में करीब 60 लोग सवार थे। ट्रक के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।
इस बीच दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
