भारत-फ्रांस के बीच हुई 14 डील, मोदी बोले- सदियों पुरानी है दोनों देशों की दोस्ती

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच राजधानी दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में शीर्ष स्तरीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कुल 14 समझौते हुए, जिनमें रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, रेल, उच्च शिक्षा और परमाणु डील जैसे अहम समझौते शामिल हैं. इस मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हम दोनों सिर्फ दो लोकतंत्रों के ही नेता नहीं हैं बल्कि हम दो समृद्ध और समर्थ विरासतों के उत्तराधिकारी भी हैं.
इससे पहले मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में आज औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान यहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरक्षण किया. इस दौरान मैक्रों ने कहा, 'मुझे भारत आकर बेहद खुशी है. पीएम मोदी ने पिछले साल जुलाई अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे भारत आने का न्योता दिया था.' उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत एक उल्लेखनीय इतिहास साझा करते हैं. मैक्रों ने साथ कहा, 'मैं दोनों देशों के बीच दोस्ती के नए युग की शुरुआत करना चाहता हूं.
इससे पहले मैक्रों चार दिन की यात्रा पर शुक्रवार रात भारत पहुंचे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी और गले मिलकर उनका स्वागत किया. मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों के अलावा उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री आए हैं.
