कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया, 3 जवान शहीद

कुलगाम
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के यारीपुरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि सेना के भी तीन जवान शहीद हो गए हैं और दो अन्य जवानों के घायल होने की खबर है। आज सुबह सुरक्षाबलों को यारीपुरा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया। चार आतंकियों की मौत के अलावा सुरक्षाबलों को इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी माकूल जवाब दिया। इस एनकाउंटर में 4 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। एनकाउंटर समाप्त होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि इस घर में कुल कितने आतंकी आकर छिपे थे।

इससे पहले पिछले सप्ताह (4 फरवरी) सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकवादी वारदात को तब टाल दिया था, जब उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया। तब सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि सोपोर में दो आतंकवादी एक गाड़ी में सफर कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सोपोर इलाके में ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस और सुरक्षा बल फौरन हरकत में आए और सोपोर के अमरगढ़ में उन्हें रोक लिया। तब आतंकियों ने खुद को घिरा देख पुलिसबल पर हथगोला फेंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से पुलिस को दो एके राइफल, एक पिस्टल, चार हथगोले और गोलाबारुद बरामद हुए थे।

Leave a Reply