कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए ये 2 बहादुर जवान
श्रीनगर
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा में रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। सेना के ऑपरेशन 2 जवान भी शहीद हो गए। अहमदाबाद निवासी लांस नायक भंदोरिया गोपाल सिंह और उत्तारखंड के चमौली निवासी सिपाही रघुबीर सिंह इस हिज्बुल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। इसके अलावा तीन अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं।
सेना ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर जारी की है। रविवार सुबह सुरक्षाबलों को यारीपुरा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया। आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने यहां से कई हथियार भी बरामद किए। मुठभेड़ के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई।
इधर, आतंकियों और एक आम नागरिक के मारे जाने के बाद से कुलगाम में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पथराव किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें एक 19 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।