बिहार में ओमिक्रोन की दस्‍तक

 

पटना । बिहार में तीसरी लहर की आशंका गहराने लगी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही डाक्‍टरों को इस बारे में आगाह कर दिया है। उन्‍होंने कहा था कि देश और बिहार में तीसरी लहर आ चुकी है। डाक्‍टरों को इसके मुताबिक तैयारी कर लेनी चाहिए। इधर, राज्‍य के सभी जिलों में संक्रमितों की तादाद अचानक तेजी से बढ़ने लगी है। पटना में हर रोज, पिछले दिन से डेढ़ गुना या दोगुना नए संक्रमित मिल रहे हैं। गया जिले में स्थिति और भी अधिक खराब है। इस बीच चिंता बढ़ाने वाली एक और खबर यह है कि पटना में ओमिक्रोन संक्रमित मिलने की पुष्टि हो चुकी है। यह व्‍यक्ति दिल्‍ली में ही संक्रमित हुआ और वहीं सैंपल देने के बाद पटना लौट आया। अब दिल्‍ली से ही जानकारी दी गई है कि पटना आ चुका शख्‍स ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित है।

कई हफ्तों के बाद मिले 132 नए संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर राज्य में 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 60 कोरोना संक्रमित पटना जिले में मिले हैं। वहीं, गया जिले में 46 नए संक्रमित शामिल हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 333 पहुंच गई है। वर्तमान में पटना कोरोना के कुल सक्रिय केस की संख्या 158 और गया में 92 है। कोरोना का प्रसार दर प्रतिदिन वर्तमान में 1.6 गुणा है। संजय ने बताया कि सभी जिलों में कंट्रोल रूम की सेवाएं शुरू कर दी गई है। कोविड केयर सेंटर सहित सभी अस्पतालों को तीसरी लहर के लिहाज से चालू कर दिया जा रहा है।

राज्‍य में ओमिक्रोन की पहचान की व्‍यवस्‍था ही नहीं

बिहार में कोरोना संक्रमण की जांच तो हो रही है, लेकिन संक्रमण किस वैरिएंट की वजह से है, यह पता लगाने की व्‍यवस्‍था नहीं है। संक्रमण के लिए जिम्‍मेदार वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्‍वेंसिंग की जाती है। यह सुविधा बिहार में अब तक शुरू नहीं हो सकी है। फिलहाल आशंकितों के सैंपल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से डब्‍ल्‍यूएचओ की टीम को दिए जाते हैं। WHO ही इन सैंपल को दूसरे राज्‍य से जांच कराकर रिपोर्ट मंगाता है। इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन तक लग रहा है। अगर कोई व्‍यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित है तो उसकी रिपोर्ट आने तक वह कई सारे लोगों को संक्रमित कर सकता है, अगर उसे आइसोलेशन में नहीं रखा जाए।

पटना में हर दिन दोगुने से ज्यादा मिल रहे नए संक्रमित

पटना में जून महीने के बाद पहली बार गुरुवार को एक दिन में 60 नए संक्रमित मिले। तीन दिनों से लगातार नए संक्रमितों की संख्या ढाई गुना से ज्यादा बढ़ रही है। पटना में मिले नए संक्रमितों में छह बच्चे हैं। राहत की बात यह है कि किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं और सभी को हाेम आइसोलेशन में रखा गया है।

 

Leave a Reply