छत्तीसगढ़ में कोविड की तीसरी लहर से निपटने मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने दिए पुख्ता प्रबंध के दिए निर्देश

कोविड की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में संभागायुक्त, कलेक्टर और सभी जिलों मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे। इस दौरान जैन ने मास्क-सैनिटाइजर के उपयोग सहित शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से हो पालन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव जैन ने सभी जिलों को तीसरी लहर से निपटने के लिए युद्धस्तर पर सभी जरूरी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलों को उपलब्ध कराए गए सभी चिकित्सकीय उपकरणों-संसाधनों की कार्यशीलता की जांच आगामी दो दिनों के भीतर कर ली जाए। सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के पहले जिला दंडाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी। अमिताभ जैन ने कलेक्टरों से कहा है कि संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान आई कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय अभी से शुरू कर दें। बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. आलोक शुक्ला और मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला उपस्थित थे।

विदेश से आने वालों की हर हाल में निगरानीस्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वालों की हर हाल में पूरी निगरानी करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इसके तहत विदेश से आने वालों को अनिवार्य रुप से क्वारंटाइन किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति की जब तक सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उसे क्वारंटाइन ही रहना पड़ेगा। ऐसे लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग (डब्ल्यूजीएस) के लिए भेजा जाएगा। दूसरे राज्य से लगने वाली सीमा पर कोविड जांच की व्यवस्था करने के निर्देश्ा दिए गए हैं। इसके साथ ही हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही सड़क मार्ग से आने वालों की भी कोविड जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों को उनके यहां लिए जाने वाले सैंपल में से पांच फीसद जीनोम सिक्वेसिंग (डब्ल्यूजीएस) जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को खोजकर उनकी जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी कंपनी और कल-कारखाना प्रबंधकों को अब प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके यहां कार्यरत सभी लोगों की कोविड जांच की गई है और उनमें कोई भी कोविड पाजिटिव नहीं है।

पूरा गांव और वार्ड बनेगा कंटेनमेंट जोनअमिताभ जैन ने कहा कि ओमीक्रान वायरस का फैलाव अधिक तेजी से होता है। इससे संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ती है। इसके रोकथाम के लिए टेस्ट की संख्या को बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी गांव अथवा वार्ड में एक भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आता है तो उस पूरे गांव या वार्ड को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया जाना है।

इन राज्यों में बढ़ रहा है खतराबैठक में बताया गया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे अन्य स्थान जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहां से व्यावसायिक कारणों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की सूचना रखी जाएगी और उनकी जांच भी अनिवार्य रूप से की जाएगी।

तातापानी महोत्सव टलाबलरामपुर जिले में आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव के आयोजन की अनुमति कोविड के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए नहीं दी जाएगी। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि नववर्ष में जिले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों-पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a Reply