अर्जुन बिजलानी को ओमिक्रॉन वैरिएंट वाला कोरोना, 6 दिन पहले पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट
खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं उनका संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट वाला है। इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि उनके गले में सूजन और दर्द था। यह नया वायरस ओमिक्रॉन घातक नहीं है क्योंकि वे इसे फील कर रहे हैं और 2-3 दिनों में ठीक हो गए। अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी 70 साल की मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
बेटे अयान को गले लगाना मिस कर रहे अर्जुन– अर्जुन ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि- "परिवार से दूर रहना कोई समस्या नहीं है, समस्या यह है कि मैं एक ही घर में अलग कमरे में हूं। मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता, उनसे मिल नहीं सकता। कुछ भी नहीं कर सकता। मैं अपने बेटे अयान के करीब नहीं जा सकता। मैं उसे अपने कमरे से देखता हूं लेकिन वह बहुत दूर है। यह छुट्टियों का मौसम है और हमारे बहुत सारी प्लानिंग्स थीं। लेकिन सब बेकार चला गया।"
महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए खुली जगह या हॉल में लोगों की गैदरिंग को 50 तक सीमित कर दिया है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 4,333 एक्टिव केस हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 450 केस दर्ज किए गए हैं। मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगाई जा चुकी है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने नए साल के जश्न के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे शहर में 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है। अब एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के एक जगह मौजूद होने पर रोक रहेगी।