तेज बारिश की वजह से थमा मैच, भारत ने श्रीलंका के 74 रन पर सात विकेट गिराए

डिफेंडिंग चैंपियंस भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला जारी है। यूएई के दुबई में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में भारत के युवा शेरों को फेवरेट बताया जा रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराया था। इंद्रदेव श्रीलंका पर मेहरबान है तभी तो हारते हुए मैच में तेज बारिश करवा दी। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में पूरी तरह पकड़ बनाई हुई थी। वैसे भी बारिश का पूर्वानुमान तो फाइनल में लगाया ही जा रहा था। मैच कब शुरू होगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। बारिश भले ही तेज हो, लेकिन सैंडबेस मैदान होने और ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होने के चलते मैच जल्द ही शुरू भी हो सकता है

विक्की ओस्तवाल ने 27वें ओवर में एक के बाद एक दो विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की कमर तोड़ दी। दोनों सेट बल्लेबाज यानी रानूडा सोमराथने और कप्ता दुनिथ वेल्लालगे को पवेलियन की राह दिखा दी। 
मैच में श्रीलंका ने पहली बाउंड्री 14.4 ओवर में लगाई। श्रीलंका को चौथा झटका पवन पथिराजा (4 रन) के रूप में लगा, जिन्हें पवन पथिराजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के स्कोर में छह रन ही जुड़े थे कि सदिशा राजपक्षे (14 रन) भी चलने बने, उनका विकेट विकी ओस्तवाल ने हासिल किया।
भारत की कातिलाना गेंदबाजी जारी है। 16वें ओवर में श्रीलंका ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। कौशल तांबे ने अंजला बंडारा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 
श्रीलंका ने शुरुआती ओवर्स में ही दो विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह ब्रेक लगा रखा है। 11वें ओवर तक श्रीलंका के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। चामिंडू विक्रमसिंघे को रवि कुमार ने चौथे ओवर में आउट किया तो शेवोन डेनियल, राज बावा का शिकार हुए। 
श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालगे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना। श्रीलंका टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। जबकि भारत को पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह टूर्नामेंट का पहला मैच है, जिसका लाइव टेलीकास्ट हो रहा है।

भारत की प्लेइंग XI: हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

श्रीलंका की प्लेइंग XI: चामिंडू विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेल्लालगे (कप्तान), रानूडा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना

राशिद ने फाइनल तक पहुंचाया
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अंगक्रिश रघुवंशी (16) और हरनूर सिंह पन्नू (15) क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आठवें ओवर में हरनूर के पविलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे राशिद ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। इस दौरान उन्हें कप्तान यश ढुल (26) और राजांगद बावा (23) का साथ मिला लेकिन ये दोनों भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
शेख राशिद की 90 रन की नॉट आउट पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में बांग्लादेश को 103 रन से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई।राशिद की 108 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 38.2 ओवर में महज 140 रन पर सिमट गई। उधर, श्रीलंका ने दुबई में खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रन से हराया।
पाकिस्तान को हराकर फाइनल में आया श्रीलंका
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 70 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद नौवें और 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों यशिरू रोड्रिगो (नॉट आउट 31), मथीशा पथिराना (31) और त्रिवीन मैथ्यू (12) की उपयोगी पारियों से 44.5 ओवर में 147 रन बनाए। टीम ने इसके बाद पाकिस्तान को 49.3 ओवर में 125 पर आउट कर दिया।

Leave a Reply