लुधियाना ब्लास्ट मामले में गगनदीप की महिला मित्र कांस्टेबल कमलजीत कौर सस्पेंड
लुधियाना | कोर्ट काम्प्लेक्स में हुए बम विस्फोट मामले में एक और कार्रवाई की गई है। मुख्य आरोपित मृतक गगनदीप सिंह की महिला मित्र और खन्ना पुलिस में कांस्टेबल कमलजीत कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। खन्ना के एसएसपी बलविंदर सिंह ने कमलजीत कौर के खिलाफ यह कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। कमलजीत कौर पर पुलिसकर्मी होने के बावजुद एक अपराधी (गगनदीप) से संबंध रखने के आरोप हैं। इस मामले में पहले ही खुलासा कर चुका है कि गगनदीप की पत्नी जसप्रीत कौर और उसकी महिला मित्र कमलजीत कौर के बैंक खातों में विदेश से पैसा आया था जिसका इस्तेमाल लुधियाना बम ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए किया गया था। कमलजीत कौर से लगातार एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों की तरफ से पूछताछ की जा रही है।
एफआईआर में हो सकता है नाम शामिल
सूत्र बताते हैं कि धमाके से 2 दिन पहले गगनदीप के साथ एक होटल में रुकने वाली कमलजीत कौर का नाम एफआइआर में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो उसे नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है। कमलजीत कौर की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं डाली गई है। एजेंसियों को शक है कि उसे गगनदीप के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी थी लेकिन पुलिसकर्मी होने के बावजूद उसने यह जानकारी अधिकारियों को नहीं दी।