खत्म होगी दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच लड़ाई, किम जोंग ने किया बड़ा ऐलान

उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच शुक्रवार को शिखर वार्ता हुई है। इसे किम जोंग-उन ने ऐतिहासिक करार दिया था। इस वार्ता के नतीजे दुनिया को दिखाई देने शुरू हो गए हैं। मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने परमाणु परीक्षण साइट को बंद करने का ऐलान किया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ मुलाकात के दौरान किम ने कहा उनका देश मई में परमामु परीक्षण को बंद कर देगा। उनका यह ऐलान इसलिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरिया संकट की मुख्य वजह परमाणु कार्यक्रम रहा है।

मुलाकात के दौरान किम ने कहा कि यदि हम अमेरिका के साथ लगातार बैठक करते हैं, आपसी विश्वास को बनाए रखते हैं और युद्ध को खत्म करने के साथ-साथ अतिक्रमण या एक-दूसरे से छेड़छाड़ ना करने पर सहमति का वादा करते हैं तो भला फिर हमें परमाणु हथियार रखकर कठिनाई में जीने की जरूरत ही भला क्यों पड़ेगी? दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच शुक्रवार को हुई शिखर वार्ता का नतीजा सकारात्मक रहा है। इससे पहले दोनों देशों के बीच साल 2000 और 2007 में भी वार्ता हुई थी। मगर उस दौरान जो समझौते हुए उनका कोई नतीजा नहीं निकला था। 


उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण ना करने का ऐलान करना काफी हैरान करने वाला है क्योंकि कुछ दिनों पहले तक वह लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा था। मगर अब यू टर्न लेते हुए उसने अचानक ऐसा ना करने का फैसला लिया है। इसके पीछे माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात को देखते हुए उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट और अन्य मिसाइलों के लॉन्च को रोकने का फैसला किया है। बता दें कि परमाणु परीक्षण कार्यक्रम को बंद करने को लेकर अमेरिका का उत्तर कोरिया पर काफी दबाव था। उत्तर कोरिया पिछले कई सालों से अमेरिका पर परमाणु मिसाइल से हमला करने की कोशिश में था।

Leave a Reply