काबुल में आत्मघाती बम धमाके, 23 लोगों की मौत, 27 जख्मी

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में 23 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने शशदारक क्षेत्र में धमाके की पुष्टि कर दी है. खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे. धमाके में 27 लोग जख्मी हैं.


धमाके के बाद अफरा-तफरी


अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल ब्‍लास्‍ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.


धमाके में एक पत्रकार की मौत


इस धमाके में एक पत्रकार की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ. इसमें एक पत्रकार की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने बताया कि यहां जिस इलाके में हमले हुए हैं , वहां कई विदेशी कार्यालय हैं.


वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. काबुल एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के मुताबिक पहले धमाके के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, कभी दूसरा धमाको हुआ.


गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं. एक हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे.


Leave a Reply