केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व एम्स निदेशक डा. रणदीप गुलेरियों ने ली प्रिकॉशन डोज

नई दिल्ली राजधानी में सोमवार से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों व पुरानी बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को कोरोना के टीके की सतर्कता डोज देने का काम शुरू हो गया। केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने भी एम्स पहुंचकर सतर्कता डोज ली। इसके अलावा एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना के टीके की सतर्कता डोज ली। सतर्कता डोज लेने में बुजुर्गों ने अपना दम दिखाया। इस वजह से पहले दिन बुजुर्गों ने सतर्कता डोज अधिक लिया। इसके बाद सतर्कता डोज लेने वालों में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या अधिक रही। अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेने में पीछे रहे।

दिल्ली में सोमवार को एक लाख 97 हजार 543 लोगों ने टीका लिया। जिसमें पहली डोज, दूसरी डोज लेने वाले 18 साल से अधिक उम्र के लोग व सतर्कता डोज लेने वाले व 15 से 18 साल तक के किशोर शामिल हैं। सतर्कता डोज की शुरुआत होने के पहले दिन दिल्ली में कुल 18,795 लोगों ने सतर्कता डोज ली। जिसमें 6212 स्वास्थ्य कर्मी, 4543 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी व 8040 बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा 51,579 किशोरों ने भी टीके की पहली डोज ली। इसलिए दिल्ली में अब तक कुल तीन लाख दो हजार 663 किशोरों को टीके की पहली डोज लग चुकी है।

 

Leave a Reply