रांची जाते वक्त बिगड़ी लालू यादव की तबीयत, कानपुर में चेकअप के बाद रवाना हुई ट्रेन

चारा घोटाले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली से रांची ले जाते समय इटावा के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने इसकी शिकायत ट्रेन में चल रहे कंडक्टर से की, जिसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डाॅक्टरों की टीम ने चेकअप करने के बाद उन्हें इंसुलिन का इंजेक्शन दिया.

एम्स से डिस्चॉर्ज होने के बाद कड़ी सुरक्षा में सोमवार शाम 4 बजे लालू प्रसाद यादव दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हुए थे. डॉक्टर ने बताया कि जांच में लालू प्रसाद का शुगर लेवल बढ़ा पाया गया. इससे उन्हें इंसुलिन की डोज देनी पड़ी. डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के बाद जब लालू को आराम मिला, फिर ट्रेन कानपुर से रांची के लिए रवाना हुई.

रिम्स में होगा लालू का इलाज

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स से रांची रिम्स शिफ्ट किया जा रहा है. लालू प्रसाद चार बजे राजधानी ट्रेन से दिल्ली से रांची के लिए रवाना हुए. एम्स प्रशासन से मूंजरी मिलने के बाद लालू प्रसाद को रांची के रिम्स में शिफ्ट किया है.

किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू

बता दें, सीबीआई ने लालू प्रसाद को वापस रांची शिफ्ट करने की मांग की थी. उधर, लालू प्रसाद ने एम्स के डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैं हृदयरोग, किडनी इंफेक्शन, सुगर समेत कई बीमारियों के ग्रस्त हूं. बेहतर इलाज के लिए मुझे रांची स्थित रिम्स से एम्स शिफ्ट किया गया है.

Leave a Reply