दुनिया के सबसे बड़े मोती की नीलामी 4.3 करोड़ से
लंदन । दुनिया का सबसे बड़ा मोती जो स्वच्छ जल से निर्मित हुआ है। यह मोती नीदरलैंड में नीलाम होने जा रहा है। लगभग 300 साल पुराने इस मोती को स्लीपिंग लाइन का नाम दिया गया है। 21 मई को इसकी नीलामी शुरू होगी। शुरुआती बोली 4.3 करोड रुपए रखी गई है। नीदरलैंड के ऑक्शन हाउस के अनुसार, यह मोती दुनिया में पिछले 300 साल के नायाब रत्नों में से एक है।