स्पेशल ट्रेन से छात्रों की वापसी हुई आसान

बिलासपुर | यूक्रेन की राजधानी कीव से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार की सुबह कर्फ्यू हटाकर भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। जोकि दोपहर 12.30 बजे रोमानिया बार्डर के लिए रवाना हो गई है। बंकर में फंसे स्टूडेट्स के लिए ट्रेन चलने की खबर बड़ी राहत लेकर आई है।

यूक्रेन के राजधानी कीव और खारकीव सहित आसपास के शहरों में फंसे छत्तीसगढ़ समेत भारत के कई राज्यों के स्टूडेंट्स की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में उन्हें किसी भी तरह से बाहर निकालकर बार्डर तक पहुंचाने या फिर पश्चिमी शहरों तक पहुंचाने की कोशिश भी तेज हो गई है। दरअसल, कीव, खारकीव और आसपास शहरों में रूस और यूक्रेनी सेना तैनात है। गोलीबारी के साथ ही बमबारी भी हो रही है। रविवार को कीव के एक मेडिकल कॉलेज के सामने धमाका होने के बाद से इंडियन स्टूडेंट्स दहशत में आ गए थे। बंकर में उन्हें खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों के लिए भी दिक्कतें होने लगी थी। हालात और बिगड़ते इससे पहले छात्रों को यूक्रेन के ही कुछ अधिकारियों और सैन्य अफसरों ने ट्रेन चलने की जानकारी दी।भारतीय छात्रों के लिए यूक्रेन की तरफ से नई एडवाइजरी।

Leave a Reply