पिता ने बेटे से कहा- तुम मुझे अपना दोस्त समझो, मिला धांसू जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स
यदि आप अपनी तकलीफ को कम करना चाहते हैं तो हंसना-मुस्कुराना काफी फायदेमंद होता है। मुस्कुराने से खुशी का अनुभव होता है जिससे सकारात्मक सोच बढ़ती है। सिर्फ यही नहीं हंसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। ज्यादा खुश रहने वाले व्यक्ति अधिक जीते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। हेल्थ एक्सपर्ट भी इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। हंसने के लिए आप कोई कॉमेडी मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा जोक्स भी हंसने में अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स इन्हें पढ़िए और खुश रहिए………
सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए…
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश – लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है…
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की…
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..
बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो…
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न…
फिर क्या चप्पल टूटने तक कुटाई हुई…
मास्टर जी- तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है…
पप्पू- मेरी सबसे बड़ी ताकत है किसी भी बात को मैं छिपाकर रख सकता हूं…
मास्टर जी- अच्छा वो कैसे…
पप्पू- मेरे बैग में आपकी बेटी का लव लैटर रखा है क्या अभी तक मैंने ये बात किसी को बताई…
मास्टर जी बेहोश…
पिंटू – सर, तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं…?
टीचर – तंबाकू को अंग्रेजी में tobacco कहते हैं…लेकिन तुम ये क्यों पूछ रहे हो
पिंटू – मान लीजिए सर मैं कभी पढ़ने विदेश गया तो तंबाकू खरीदने या किसी से मांगने में कोई परेशानी न हो, इसलिए पता तो होना ही चाहिए…
सर जी गुस्से से लाल…
दे थप्पड़…..दे थप्प्ड़….दे थप्पड़
पत्नी मायके से फोन करती है पति को-
“अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है!”
पति- मेरा सारा खून तो तू पी गई,
मच्छर क्या ‘रक्त दान’ करने आएगा….??