जोकीहाट उपचुनाव: जेडीयू महासचिव त्यागी बोले-जिन्ना पर गन्ना भारी दिखा
पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने उप चुनाव में आए परिणामों पर गुरुवार को कहा कि जिन्ना पर गन्ना भारी दिखा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का भी असर पड़ा। कहा कि जब जमीन पर काम नहीं होगा तो हमें हमारे एजेंडे पर पुनर्विचार करना होगा। नये सिरे से अपनी रणनीति बनानी होगी।
त्यागी ने कहा कि दलितों के सवाल पर जैसा काम हमने बिहार में किया है, वैसा काम नहीं हो पाया। कैराना में गन्ना किसानों पर 8000 करोड़ का बकाया है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा यहीं के हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कैराना में सपा-बसपा की बूथ केमिस्ट्री मजबूत दिखी।
जोकीहाट चुनाव परिणाम पर त्यागी ने कहा कि यह न तो जदयू की हार है, न राजद की जीत है। जनता ने तस्लीमुद्दीन को श्रद्धांजलि दी है। सरफराज हमारे साथ थे तो 55 हजार से जीते थे, उनके भाई राजद के साथ हैं तो 41 हजार से जीते हैं।