2 साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आया सामने, छुड़ा दिए थे पाक के छक्के
नई दिल्ली, करीब 2 साल पहले भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का वीडियो अब सामने आया है.
सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों से हमला किया था. यह हमला भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया था.
आपको बता दें कि 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में तीन किमी भीतर जाकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी कैंपों पर हमला किया था. पाक सीमा में बसे इन लॉन्चिंग पैड को भारतीय सेना ने अपने हमले में तबाह कर दिया था.