पटना नाव हादसे में 5 अधिकारियों पर गिरी गाज, 24 लोगों की गई थी जान
पटना नाव हादसे में नीतीश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को इस मामले में अब तक 5 अफसरों को नाव हादसे का दोषी मानते हुए उनपर गाज गिराई गई है.
आपको बता दें कि 14 जनवरी की शाम भीड़ से भरी नाव गंगा में ही पलट गई थी और इस हादसे में 24 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
इसकी जांच के लिए 2 सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया था. कमिटी में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पटना के DIG शालीन शामिल हैं. अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन लोग हैं.
दोषी अफसर
-सोनपुर एसडीपीओ अली अंसारी- सस्पेंड
-सोनपुर एसडीओ मदन कुमार- सस्पेंड
-पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर का दूसरे विभाग में तबादला
-पटना एडीएम राजेश चौधरी का सामान्य प्रशासन विभाग में तबादला
-पर्यटन निगम के निदेशक उमाशंकर प्रसाद का पशुपालन विभाग में तबादला
गौरतलब है कि पटना नाव हादसे में 24 लोगों की जान चली गई थी और इसके लिए पर्यनटन विभाग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. अब सरकार ने कार्रवाई करते हुए इन अधिकारियों पर गाज गिराई है.