Jio-Oppo मानसून ऑफर: मिलेगा 3.2 टीबी 4G डेटा और 4900 रुपए तक का लाभ
नई दिल्ली, जियो लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के बाजार एक के बाद एक शानदार ऑफर्स पेश करा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर जियो ने अपने यूजर्स के लिए तोहफा पेश किया है। इस नए ऑफर के तहत कंपनी ने चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो के साथ पार्टनरशिप की है। इस ऑफर के तहत कंपनी 4900 रुपए तक के फायदे देने वाली है। 28 जून से शुरू हुए इस ऑफर के तहत अगर कोई जियो यूजर ओप्पो का फोन खरीदता है, तो उसे 3.2 टीबी 4जी डाटा के साथ 4900 रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ जियो के सभी नए और पुराने सब्सक्राइबर्स उठा सकते हैं।
इस ऑफर में मिलेंगे ये फायदें-
इंस्टेंट कैशबैक – कंपनी यूजर्स को 1800 रुपए का कैशबैक देगी। लेकिन इसके लिए आपको 36 महीने का इंतजार करना होगा। कंपनी की ओर से हर महीने 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
जियो मनी क्रेडिट – इस ऑफर में 600-600 रुपए की तीन किस्त में 1800 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह तीन किस्तें 13वें, 26वें और 39वें रिचार्ज पर मिलेगी।
पार्टनर कूपन – इसके अलावा इस ऑफर के तहत मेक माई ट्रिप का 1300 रुपए का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा।
आपको बता दें कि यदि आप जियो के 198 या 299 रुपए वाले प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।