दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से 11 लाशें बरामद, कुछ शव रस्सी से लटके मिले
नई दिल्ली, दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर में रविवार सुबह एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी शव रस्सी से लटके मिले हैं. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. इनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी साफ-साफ कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के हाथ पैर बंधे हुए हैं. कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी.
अभी पता नहीं चल पा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. इस तरह से 11 लोगों का शव एक साथ पाया जाना हैरत की बात है. अभी पुलिस भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है ताकि इसके पीछे की वजहों को सामने लाया जा सके.
हालांकि पुलिस शुरुआती तौर पर इसे खुदकुशी का मामला मान रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. एक ही घर से 11 शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. ये सभी शव बुराड़ी के संत नगर में गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास स्थित एक घर से बरामद किए गए हैं.