बुराड़ी सुसाइड केस में एक और दावा, बीड़ी वाले बाबा से मिलता था परिवार

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर से एक ही परिवार के निकले ग्यारह शव ने जहां पूरे देश को हिलाकर रख दिया तो वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को भी सन्न करके रख दिया था। इसकी पड़ताल में हर रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। 

 


अब मंगलवार को एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को जो चिट्ठी लिखी है वह और भी चौंकानेवाला है। पुलिस कमिश्नर को लिखी उस चिट्ठी में अज्ञात शख्स ने यह दावा किया है कि भाटिया परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क था और परिवार लगातार उससे सलाह मशविरा कर रहा था।


चिट्ठी ने और उलझाया

पुलिस को बुराड़ी में ग्यारह लोगों की मौत के मामले में अभी तक अपनी जांच में किसी बाहरी व्यक्ति या किसी तांत्रिक का हाथ होने का सबूत तो नहीं मिला है। लेकिन इस अज्ञात शख्स चिट्ठी ने फिर से बुराड़ी सुसाइड में नया मोड़ ला दिया है।


क्या है चिट्ठी में दावा 

खबरों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर को यह अनाम चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई है। चिट्ठी लिखने वाले शख्स का कहना है कि बुराड़ी में जिस परिवार के 11 लोगों ने धार्मिक अंधविश्वास में फंसकर मोक्ष पाने की कामना से सामूहिक आत्महत्या की, वह दिल्ली के ही किसी बाबा के संपर्क में था।


पुलिस को चिट्ठी में बीड़ी वाले बाबा का जिक्र

अनाम लिखी गई इस चिट्ठी में उस शक्स ने किसी बीड़ी वाले बाबा का जिक्र है। चिट्ठी लिखने वाले का दावा है कि बुराड़ी के भाटिया परिवार का इस तांत्रिक के पास आना जाना था। चिट्ठी में बताया गया है कि दिल्ली के कराला में रहने वाले इस तांत्रिक का असली नाम चंद्रप्रकाश पाठक है।

 


कौन है बीड़ी वाले बाबा तांत्रिक चंद्र प्रकाश

दिल्ली के कराला इलाके में बीड़ी वाले और दाढ़ी वाले बाबा के नाम से मशहूर है यह तांत्रिक चंद्रप्रकाश पाठक। चिट्ठी के मुताबिक, बीड़ी वाले बाबा अपने आप को हनुमान का भक्त कहता है और शाम 6 बजे तक झाड़ फूंक करता है। इतना ही नहीं, इस बाबा की पत्नी भी तांत्रिक है। चिठ्ठी लिखने वाले अज्ञात शख्स ने यह दावा किया है कि बुराड़ी में भाटिया परिवार के जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें से कईयों को उसने बीड़ी वाले तांत्रिक बाबा के पास जाते हुए देखा है। चिठ्ठी में पुलिस से अपील की गई है कि इन मौतों के पीछे बाबा का हाथ हो सकता है इसलिए इसकी जांच की जाए।


Leave a Reply