तालिबानी उग्रवादियों का अफगानिस्तान में हमला,11 पुलिसकर्मियों की मौत
तालिबान के उग्रवादी समूह द्वारा किए गए हमले में 11 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इस समूह ने दक्षिण अफगानिस्तान में घुसपैठ की थी। घटना सोमवार रात की है। हमला हेलमंड की प्रांतीय राजधानी लश्करगढ़ शहर में हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस यूनिफॉर्म में मौजूद एक व्यक्ति ने लश्करगढ़ के आधिकारिक चैकप्वाइंट पर हमला किया। जिसके बाद हमलावर मौका पाकर वहां से भाग गया।
हेलमंड प्रांत तालिबान का गढ़ कहा जाता है। पिछले एक महीने में अफगान सुरक्षा बल प्रांत के कुछ प्रमुख जिलों जिसमें लश्करगढ़ शामिल है, में तालिबान के हमलों को विफल करने में व्यस्त हैं।
अफगानिस्तान में अभी भी असुरक्षा का माहौल
अफगानिस्तान को पिछले 14 साल से असुरक्षा के माहौल ने घर लिया, क्योंकि यूएस और उससे संबंद्ध देश अफगानिस्तान के अंदर आतंकियों के खिलाफ युद्ध को जारी रखे हुए हैं।
14 सालों से लगातार देश के भीतर संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने वाशिंगटन के इशारे पर तथाकथित आतंक के खिलाफ युद्ध को अंजाम दिया। हालांकि आक्रामक हमलों के जरिए तालिबान को देश से हटा दिया गया है, लेकिन देश के भीतर असुरक्षा अभी भी व्याप्त है।
यूएस आधारित कॉम्बेट मिशन 31 दिसम्बर 2014 को अफगानिस्तान में खत्म हो चुका है। हालांकि विदेशी फौजों के हजारों सैनिक जिनमें अमेरिका प्रमुख रूप से शामिल हैं देश के अंदर मौजूद हैं।