सिंधु जल संधि पर वार्ता को तैयार भारत, लाहौर में होगी बैठक
स्थायी सिंधु आयोग की बैठक इस महीने लाहौर में होने वाली है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भारत हिस्सा लेगा। भारत और पाकिस्तान सिंधु जल संधि के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत कर सकते हैं। करीब छह महीने पहले भारत ने पाकिस्तानी संगठनों द्वारा आतंकी हमलों के मद्देनजर संधि पर वार्ता को निलंबित करने का फैसला किया था।
सरकार के सूत्रों ने कहा कि स्थाई सिंधु आयोग की बैठक 31 मार्च से पहले होगी जो संधि के तहत तय है। उन्होंने कहा, संधि के तहत जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान की बैठक हर वित्त वर्ष में हो। अगर हम ऐसा नहीं करते तो यह संधि का उल्लंघन होगा। आयोग की पिछली बैठक जून 2015 में हुई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उरी हमले समेत आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में संधि की समीक्षा करने के लिए सितंबर में एक बैठक बुलाई थी और कहा था कि खून और पानी साथ साथ नहीं बह सकते। बैठक के बाद अधिकारियों ने घोषणा की थी कि सरकार ने आगे बातचीत निलंबित करने का और जम्मू कश्मीर के रास्ते बहने वाली नदियों का इस्तेमाल संधि के तहत भारत के अधिकार का पूरी तरह उपयोग करने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
आयोग के सदस्य दोनों देशों के अधिकारी हैं। इसका गठन मुद्दों के समाधान के लिए 57 साल पुरानी संधि के तहत किया गया था। सूत्रों ने कहा कि विवाद के मुख्य बिंदु भारत में किशनगंगा और रातले जलविद्युत परियोजनाएं पहले ही विश्व बैंक के सामने है और आयोग की बैठक में इन पर चर्चा नहीं की जा सकती।
पाकिस्तान ने पिछले साल विश्व बैंक से संपर्क किया था और जम्मू कश्मीर में दोनों परियोजनाओं की डिजाइन का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि ये संधि का उल्लंघन करती हैं।