त्राल मुठभेड़ में शहीद सिपाही को अश्रुपूर्ण विदाई
श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस कर्मियों ने शहीद सिपाही मंजूर अहमद को विभाग ने अश्रुपूर्ण विदाई दी।
अहमद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्रा में एक मकान में छुपे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के उरी निवासी सिपाही को यहां जिला पुलिस लाइन में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के अलावा शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने तिरंगे में लिपटे सिपाही के ताबूत पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
अधिकारी ने कहाए नाइक उस टीम का हिस्सा थे जिसमें त्रााल में मुठभेड़ का नेतृत्व किया। इसमें दो आतंकवादी मारे गए जिसमें एक पाकिस्तान का था।
शहीद सिपाही के परिवार में चार वर्षीय पुत्र और पत्नी हैं , जो गर्भवती है।