कनाडा के तटीय इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.7

नई दिल्ली : सोमवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पार्ट हॉर्डी के साउथ वेस्ट से लगभग 190 किलोमीटर दूर, 33 किलोमीटर गहराई में था. 

लगातार दो बार महसूस किए गए झटके
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 6.6 तीव्रता का और दूसरा झटका 6.8 तीव्रता का था. स्थानीय समय के अनुसार भूकंप का पहला झटका 10 बजकर 39 मिनट पर पोर्ट हार्डी के दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया. इसके लगभग आधे घंटे बाद दूसरा शक्तिशाली झटका 11 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया.

सुनामी की चेतावनी नहीं
कनाडा में आए भूकंप की खबर मिलते ही सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान माल की हानि की कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है. 
भूकंप आने पर क्या न करें

– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
 

Leave a Reply