मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर यूनिसेफ के वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली : भारत इस साल दिसंबर में यूनिसेफ की मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य हितधारकों की भागादीरी बैठक की मेजबानी करेगा. इसमें करीब 100 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे.

मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य हितधारकों का मंच जन केंद्रित जवाबदेही के महत्व, अभिनव कार्यक्रमों एवं रचनात्मक परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और किशोरों के पक्ष और वास्तविक परिवेश को सामने लाने पर बल देगा.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पार्टनर्शिप फॉर मैटेरनल, न्यूबॉर्न और चाइल्ड हेल्थ (पीएमएनसीएच) के साथ मिलकर इस साल दिसंबर में कार्यक्रम की मेजबानी करेगा.
यूनिसेफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिली के पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचेलेट और पीएमएनसीएच के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे. यूनिसेफ के अनुसार, भारत ने मातृ स्वास्थ्य और बाल मृत्यु दर संकेतकों में सुधार करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. वर्ष 2010 के बाद यह दूसरी बार है जब भारत में यूनिसेफ का यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
 

Leave a Reply