‘मैंने शराब पी और क्लच वायर से सबका गला घोंट कर मार डाला’

दिल्ली के वजीराबाद इलाके से किडनैप हुए एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में अभिषेक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जांच में यह पता लगा है कि अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

दरअसल, इस मामले को यूपी पुलिस ऑनर किलिंग का मामला समझ बैठी थी और इसी एंगल पर जांच कर रही थी, लेकिन जब आरोपी अभिषेक ने हत्या की कहानी पुलिस को बताई तो वो हैरान रह गई. पुलिस के मुताबिक, जुलाई 2016 में अभिषेक ने अपने साथी बावला और कुछ और आरोपियों के साथ मिलकर एक-एक करके परिवार के चार लोगों को खत्म किया और उसके बाद उनके शवों को हापुड़ की अपर कैनाल गंगा में फेंक दिया. 
आरोपी अभिषेक ने बताया कि मैंने हत्या को एक ही तरीके से अंजाम दिया था. चारों का क़त्ल कार की सीट पर आगे बैठाकर किया. मैं उनको बहला- फुसलाकर लाया और क्लच के तार से उनका क़त्ल कर दिया. 
वहीं दिल्ली पुलिस को इस पूरी वारदात में अभिषेक के शामिल होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूला कर लिया.
इसके बाद अभिषेक ने साजिश रची और वारदात का अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधी बावला को शामिल किया. तीनों का प्लान परिवार की हत्या करके प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का था.
प्लान के तहत अभिषेक ने हथियार खरीदा और उसके बाद किसी बहाने से वेद प्रकाश को अपने साथ ले गया. इसके बाद वह बावला के साथ मिलकर वेद प्रकाश की हत्या कर दी. 
दरसअल, वेद प्रकाश को अभिषेक के साथ जाते हुए बेटे शुभम ने देख लिया था. अब उसने शुभम को भी बहाने से अपने साथ बुलाया और उसकी भी हत्या कर दी.

Leave a Reply