UN सिक्योरिटी की स्थाई सदस्यता छोड़ेगा भारत! नहीं होगी ये पावर
न्यूयार्क : जी- चार देशों में शुमार भारत ने कहा है कि अगर नए तरीके से गठित सुरक्षा परिषद में उसे स्थाई रूप से शामिल किया जाता है तो वह अपनी वीटो शक्ति को छोडऩे को तैयार है। इस समूह में भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने एक अंतर सरकारी मंत्रणा बैठक में इन देशों की ओर से जारी अपने बयान में कहा,Þ वीटो का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है लेकिन हमे सुरक्षा परिषद में सुधार की प्रकिया के इस मामले पर वीटो लाने की अनुमति नहींं देनी चाहिए।
वीटो के मामले को विभिन्न देशों ने अपने अपने नजरिए से उठाया है लेकिन जी-चार समूह देशों का रुख यह है कि वीटो की समस्या इसकी मात्रा (नए स्थाई देशों को तत्काल इसे प्रदान किया जाना) को लेकर नहीं है बल्कि इसकी गुणवत्ता को लेकर है अर्थात प्रतिबंधों को लाने के संबंध में है। बयान में कहा गया है, Þ हमारी भावना इसी उद्देश्य में समाहित है। सैद्वांतिक रूप से नए स्थाई सदस्यों की भी वही जिमेदारियां और कर्तव्य होगें जो वर्तमान स्थाई सदस्यों की हैं लेकिन वे वीटो का इस्तेमाल उस समय तक नहीं करेंगे जब तक समीक्षा के दौरान इस मामले पर कोई फैसला नहीं हो जाता है।