बोको हराम आतंकियों के हमले में 70 सैनिकों की मौत
लागोस । नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी अशांत प्रांत बोर्नो स्टेट में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमले में 70 सैनिक मारे गए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बोको हराम के आतंकवादियों ने बोर्नो के मेलेट इलाके में सैन्य अड्डे पर नाइजीरियाई सेना की 157 टास्क फोर्स बटालियन को निशाना बनाया।
आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए सैन्य अड्डे में प्रवेश किया, जिसकी चपेट में आकर एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई सैनिकों की मौत हो गई। हमले के बाद से बड़ी संख्या में आतंकवादी लापता हैं। घटना का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें मारे गए सैनिकों की संख्या 90 तक बताई गई है। वहीं अन्य सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या इतनी नहीं हैं। सैन्य प्रवक्ता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आतंकवादी हमले के बाद सैन्य अड्डे से बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और सैन्य उपकरण उठा ले गए।