कानपुर में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारतीय वायुसेना में भी कर चुका था 15 साल काम
यूपी एटीएस ने गुरुवार को कानपुर से दो और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गौस मोहम्मद खान और अजहर के नाम शामिल हैं. गौस मोहम्मद खान उर्फ जीएम खान इस पूरे ग्रुप का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
अजहर वही है, जो पिछले दिनों कानपुर में हुई रेड के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी बच निकला था.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने गौस मोहम्मद खान की करीब 50 वर्ष की उम्र है. वह एयरफोर्स में 1978 से 1993 तक एयरमैन भी रहा है. वह जूते का कारोबार करता है. गौस मोहम्मद का नाम पूरे ग्रुप के मास्टरमाइंड के तौर पर उभरकर सामने आया है.
वहीं अजहर इटावा का रहने वाला है और इस ग्रुप को हथियार सप्लाई करता था. यही नहीं मामले में एक और नाम रॉकी राणावत का नाम सामने आया है. पुलिस अब उसे भी पकड़ने की कोशिश में है.
यूपी एटीएस और स्थानीय पुलिस की टीमों ने पिछले दिनों कानपुर के रहमानी मार्केट में भी छापेमारी की थी. इस दौरान अजहर नाम का एक संदिग्ध पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने पुलिस का जमकर विरोध कर दिया और अजहर को छुड़ा लिया.
मामले में एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने बुधवार को दावा किया था कि अजहर की पूरी लोकेशन उनके पास है, पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही वह गिरफ्तार कर लिया जाएगा.