सीधी में गृहमंत्री ने कहा, कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सीधी । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सीधी पहुंचे। भाजपा के जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह पूरी टीम ने उनका जगह-जगह स्वागत किया है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम सोनी ने अपनी टीम के साथ नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे से विधायक केदारनाथ शुक्ला के मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन सेवा योजनाओं को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के बीच बैठकर प्रगति जाना। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री सेवा योजना सहित सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा के भीतर करें। कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सहज भाषा में कहा कि यदि सरकार गरीबों के लिए काम करना चाहती है तो आप कंधे से कंधा मिलाकर उसे पूरा करने में सहभागिता निभाएं। किसी तरह की लचर व्यवस्था उचित नहीं है। नरोत्तम मिश्रा एक स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित किया जहां उन्होंने राजनीति को सेवा भाव से करने का सलाह दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पदाधिकारी बूथ स्तर पर काम करें। घर-घर सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं और उन्हें जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी के साथ कार्यकर्ताओं को काम करना है।