इंडियन एयरफोर्स में काम कर चुका है आतंकी गौस मोहम्मद खान
यूपी एटीएस और एसटीएफ ने गुरुवार को खुरासान मॉडय़ूल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद खान और आतंकी मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। गौस वर्ष 1978 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 1993 में कारपोरल के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वह करण खत्री के नाम से भी ऑपरेट कर रहा था।
ब्रेनवॉश में माहिर: एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि गौस मोहम्मद को लखनऊ और अजहर को कानपुर से पकड़ा गया। गौस मोहम्मद आतंकी गुट का मास्टरमाइंड है और अन्य को प्रेरित करने का कार्य करता था। उसने आतिफ मुजफ्फर का इस कदर ब्रेनवॉश किया था कि उसने अपनी जमीन बेचकर गुट में 22 लाख लगाए।
बेटे ने कहा- देश का दुश्मन मेरा भी दुश्मन
गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर ने कहा, जो देश का दुश्मन वो मेरा भी दुश्मन है। मेरा मेरे पिता से अब कोई वास्ता नहीं है। कानून जो चाहे वो सजा दे। वैसे भी मेरे पिता दो साल से कहां है हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है। जब से हम लोगों को छोड़कर गए हैं तब से उन्होंने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि हम लोग जिंदा भी हैं या मर गए।
दोनों बेटों से चलता है झगड़ा
जाजमऊ में रहने वाले गौस खान के बेटे अब्दुल कादिर खान और आदिल खान दोनों ही अमीनाबाद लखनऊ में जूते चप्पल की सेल लगाते हैं। इनसे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों से गौस खान इनके साथ नहीं रह रहा है। इसी बात को लेकर इनका उससे झगड़ा बना ही रहता है। गौस खान जब भी कानपुर आता था महज एक या दो दिन रुकता था। वहीं अब्दुल और आदिल दोनों रोज लखनऊ से जाजमऊ अपडाउन करते हैं।
सैफुल्ला का साथी अरेस्ट, बेटे ने कहा- देश का दुश्मन मेरा भी दुश्मन
11 घंटे चले लखनऊ एनकाउंटर के 11 PHOTOS, देखें कौन है ISIS आतंकी सैफुल्ला
लखनऊ मुठभेड़ः 8 प्वाइंट्स में जानें कैसे मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह
सैफुल्लाह एनकाउंटरः यूपी पुलिस की बयानबाजी से केंद्र सरकार नाखुश