पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो जैश आतंकी ढ़ेर, बडगाम में ग्रेनेड अटैक में जवान घायल

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया सुरक्षा बलों को पुलवामा के द्रब्गम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसके बाद उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। वहीं, बडगाम जिले में ग्रेनेड से किए गए हमले में एक जवान घायल हो गया है। अधिकारी ने बताया दहशतगर्दों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलवामा के रहने वाले शाहिद मुश्ताक बाबा और इनायत अब्दुल्ला जिगर को ढेर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों जैश के साथ जुड़े हुए थे। बाबा कई आतंकी वारदातों में शामिल था और सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया इनायत लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी गतिविधियों का साथ देता आ रहा है। वह हाल में ही संगठन में शामिल हुआ था। बडगाम जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम के नमतेहाल में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दल पर ग्रेनेड फेंका। ये सुरक्षाकर्मी अपने शिविर लौट रहे थे। उन्होंने कहा विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है। तीन दिन के अंदर कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले की यह तीसरी घटना है। आतंकवादियों ने गुरूवार को अनंतनाग के शेरबाग में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका था जिसके कारण सीआरपीएफ के दो जवानों सहित सात लोग घायल हो गए थे।
