आपका हर सपना पूरा कर सकती हैं ये तांत्रिक साधनाएं, आजमा कर देखें

आज के इस भौतिक और अर्थ प्रधान युग में धन-सम्पत्ति का बड़ा महत्व है। इसके बिना आदमी का सम्पूर्ण जीवन शून्य है। इस संसार के समस्त प्राणी निरंतर इस बात का प्रयत्न करते हैं कि किसी न किसी प्रकार धन-सम्पत्ति और भौतिक सुख प्राप्त हो। इसी सम्पत्ति के कारण प्राय: मानव, दानव बन जाता है और लोभ के वशीभूत होकर अमानवीय कर्म कर डालता है। धन-सम्पत्ति का अर्जन कोई सरल कार्य नहीं है। यहां छोटी-छोटी सुंगम और सरल तांत्रिक साधनाएं प्रस्तुत हैं जो आपके लिए सम्पत्ति का मार्ग खोलेंगी और आप पूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे।


व्यापार-व्यवसाय संबंधी उपयोगी उपाय


विदेश व्यापार : अगर आपका व्यापार विदेशों के साथ है या आपके व्यापारिक संबंध विदेशों से हैं, तब आप मोती की अभिमंत्रित अंगूठी सोमवार के दिन अवश्य धारण करें,  आपका व्यापार उन्नति करेगा।


साधारण नौकरीपेशा : अगर आपकी जीविका का माध्यम केवल नौकरी है, तब आप प्रत्येक बृहस्पतिवार नियम से पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाते रहें। इससे लाभ और तरक्की का प्रबल योग बनेगा।


सहकर्मी : जहां कहीं भी आप नौकरी या व्यवसाय करते हों, वहां आपके कुछ सहयोगी और प्रतियोगी भी होंगे, अगर आप यह चाहते हैं कि वे आपके अनुकूल रहें, दुश्मनी न रखें, तब आप रविवार के दिन एक तरबूज ले आएं और उसे अपने ऊपर से 7 बार उतार कर चौराहें पर रख दें।


नया उद्योग : अगर आपके पहले से ही कुछ कल-कारखाने या दुकान हैं, तब आप नया उद्योग प्रारंभ करने से पहले अपने पुराने उद्योग में से कुछ सामान ले जाकर नए उद्योग की चारदीवारी में रख दें। यह सावधानी रखें कि यह सामान बराबर वहां रहना चाहिए।


डूबा धन : अगर आप यह अनुभव करते हैं कि आपका धन डूब रहा है या डूब जाएगा, तब आप अपनी रकम के सैंकड़े या हजारवें या फिर लाख के हिसाब से लौंग लेकर रविवार के दिन जला दें। संभव हो, तो उन व्यक्तियों के नाम का भी उच्चारण करें। यह सावधानी अभीष्ट है, जब तक वे लौंग पूरी तरह जल न जाएं, आप वहीं बैठे रहें। इससे आपका फंसा धन मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।


नया कार्य : आप अपने कारोबार की अगर कोई नई शाखा आरंभ करते हैं तो उस जगह कहीं भी कोई गोपनीय स्थान पर जहां सबकी नजरें नहीं जाती हैं, वहां लाल रंग से रंगा कच्चा सूत बांध दें। कार्य सुचारू रूप से चलेगा।


गड़ा धन : अगर आप निश्चित करना चाहते हैं कि ‘अमुक’ स्थान पर गड़ा धन है या नहीं? तब गर्मी के दिनों में पिसे नमक की एक बारीक परत वहां बिछा दें। कुछ समय के बाद अगर उस नमक पर नमी आ जाएं, तब आप यह समझ लें कुछ न कुछ धन वहां अवश्य गड़ा है। फिर उसे खोजने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सेवाएं प्राप्त करें।


डूबा धन प्राप्त करने के लिए : अगर किसी दुष्ट बेईमान व्यक्ति ने आपका धन धोखे से हड़प लिया है, तब आप चितकबरी कौड़ी शनिवार के दिन उस व्यक्ति के दरवाजे पर गुप्त रूप से रख दें।


विदेशी व्यापारी : विदेश से अपने व्यापारिक संबंध रखने वाले व्यवसायी गुप्त रूप से चांदी पर उत्कीर्ण ‘श्री यंत्र’ अपने पास रखें। व्यापार सदैव उन्नति करेगा और विदेश में धन भी नहीं डूबेगा। ‘श्री यंत्र’ तंत्रोक्त विधि से अभिमंत्रित होना चाहिए।


व्यापारिक यात्रा : किसी भी प्रकार की व्यापारिक यात्रा पर जाने से पूर्व आप एक लोटा जल घर के मुख्य द्वार पर खड़े होकर बाहर फैंक दें और मीठा दही खाकर यात्रा पर निकल पड़ें। इस साधारण से टोटके के बाद आपकी यात्रा, सकुशल आनंददायक एवं सिद्धिदायक होगी।


पैतृक संपत्ति : अपने पूर्वजों की सम्पत्ति प्राप्त करने के लिए आप एक सफेद कौड़ी लेकर उसे पीस कर बारीक पाऊडर बना लें और उस पाऊडर को उस स्थान पर छिड़क दें, जहां से संपत्ति मिलनी है। यह क्रिया केवल शनिवार या रविवार को ही करें।


बचत के लिए : अगर आप यह अनुभव करते हैं कि पैसे का आवागमन होता है लेकिन रुकता नहीं है, तब आप अपने गल्ले की तिजोरी में लाल चंदन का पाऊडर डाल दें। इस प्रयोग से धन संचय प्रारंभ हो जाएगा। यह प्रयोग केवल मंगलवार के दिन मंगल की होरा में ही करें।

Leave a Reply