आज वतन लौटेंगे अभिनंदन, अटारी बॉर्डर पर तिरंगे के साथ स्वागत को लोग तैयार

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया. अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान से अच्छी खबर आ रही है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है. उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम 'बेहद बीमार' मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे.
फिरोजपुर में पाक जासूस गिरफ्तारफिरोजपुर में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने उसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन बरामद किया है. उसे पाकिस्तान स्थित 6 व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है. 21 साल के इस जासूस को बॉर्डर के पास पकड़ा गया है और उसकी पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है. वह मुरादाबाद का रहने वाला है.
विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने देश लौट रहे हैं. पाकिस्तान आज उन्हें रिहा करने वाला है. विंग कमांडर अभिनंदन के जोरदार स्वागत के लिए भारत-पाकिस्तान की सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोग पहुंचने लगे हैं. कई लोग तिरंगे के साथ वहां पहुंच गए हैं और अभिनंदन का स्वागत करने को तैयार हैं.
 

Leave a Reply