इस Vespa स्कूटर की कीमत है 2 करोड़, जानिए कैसे
लंदन: दुनिया की सबसे पुरानी वेस्पा स्कूटर की नीलामी की जा रही है। हाथ से बनाए गए इस स्कूटर को 1953 में बनी आड्री हेपबर्न की फिल्म ‘रोमन हॉलीडे’ में दिखाया गया था। माना जा रहा है कि इस स्कूटर के लिए 3 लाख यूरो (करीब 2.1 करोड़ रुपए) तक की बोली लग सकती है। स्कूटर का चेसिस नंबर 1003 है। यह इटली की वाहन विनिर्माता कंपनी पिआजियो द्वारा निर्मित तीसरा वेस्पा स्कूटर है। यह पिआजिआे का ‘जीरो’ श्रंखला का स्कूटर है जिसमें 60 प्रोटोटाइप हैं।
इसी प्रकार के बने दो प्रोटोटाइप स्कूटर हालांकि अब अस्तित्व में नहीं हैं। आन-लाइन नीलामी करने वाली कंपनी कैटाविकि में वेस्पा स्कूटरों के विशेषज्ञ डेविड मेरली ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कोई निजी संग्रहकर्ता इस स्कूटर को खरीद लेगा अथवा कोई संग्रहालय भी इसे खरीद सकता है, जो इसे भविष्य की पीढिय़ों के लिए इटली की एेतिहासिक वस्तु के तौर पर प्रदर्शित करेगा।’’ स्कूटर को 1946 में हाथ से बनाया गया था और अभी भी चालू हालत में है। उम्मीद है कि इसकी नीलामी करीब 250,000 से 300,000 यूरो में हो जाएगी। दूसरे विश्वयुद्ध से पहले पिआजियो मुख्य तौर पर लड़ाकू विमान बनाता था , लेकिन युद्ध की समाप्ति के बाद कंपनी को हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी गई।