गुरुग्राम में सनकी आशिक का खूनी इंतकाम, युवती को बीच बाजार में गोलियों से भूना
गुरुग्राम के सेक्टर-21 में एक लड़की की बीच बाजार में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर भरे बाजार में देखते-ही-देखते फरार हो भी गया.
वहां पर मौजूद लोगों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. हांलाकि हत्यारे की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि लड़की एक पतंजलि स्टोर में पार्ट टाइम जॉब करती थी और रात 9 बजे के वक्त जब लड़की अपने घर जा रही थी. उसी दौरान घात लगाए युवक ने उसकी हत्या कर दी.
परिजनों के मुताबिक पवन नाम के युवक ने पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की थी जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस वक्त रहते कार्रवाई करती तो उनकी बेटी शायद आज जिंदा होती.