अब कांग्रेस भी ध्यान देगी बूथ प्रबंधन पर

भोपाल । कांग्रेस के नेताओं को भी अब समझ में आ गया है कि हवाहवाई में विधानसभा चुनाव जीतना कठिन होगा। इसलिए अब कांग्रेस बूथ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपने दौरे में इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं। वे मंडलम, ब्लाक और सेक्टर की बैठकों में पदाधिकारियों से बूथ संबंधी जानकारी ले रहे हैं। उसमें सुधार के लिए कह रहे हैं, ताकि बूथ पर कांग्रेस मजबूत हो सके।
मई माह में दिग्विजय सिंह का दौरा और तेज हो सकता है। वे पहले संभाग की कमजोर सीटों पर जाकर वहां कांग्रेस की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और फिर नीचे तक जाकर सभी पदाधिकारियों से बात भी करेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग से बात भी कर रहे हैं, ताकि उस सीट पर अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो, उसे समय रहते ठीक किया जा सके। जिन सीटों पर लगातार भाजपा जीत रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उस विधानसभा के बूथ पर वोटों का समीकरण देखा जा रहा है, इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कांग्रेस वहां से लगातार क्यों हार रही है? बूथ, सेक्टर और मंडलम की बैठकें भी निचले स्तर पर करने के लिए कहा गया है, ताकि कार्यकर्ताओं की बातें भी सुनी जा सके।

Leave a Reply