पटियाला में पुलिस ने कार से एक करोड़ की नकदी पकड़ी, देहरादून के दो लोग ले जा रहे थे

यहां मंगलवार देर शाम एक कार से भारी भरकम राशि मिलने से सनसनी फैल गई। पंजाब पुलिस ने मंगलवार शाम राजपुरा में जीटी रोड पर एक कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। यह रकम चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान यह रकम पकड़ी गई।

यह राशि देहरादून से पंजाब के किसी इलाकों में जानी थी, लेकिन जिन लोगों के पास से यह राशि बरामद हुई है, वह इसकी पूरी जानकारी नहीं दे सके। इसी वजह से इसे जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया गया। मंगलवार शाम को एसपी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने यह नकदी जब्त करके आयकर विभाग के नोडल अफसर को सूचित कर दिया है।

ग्रेवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव अफसर पंजाब डॉ. एस करुणा राजू की हिदायतों के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी कुमार अमित व एसएसपी की अगुवाई में जांच के दौरान में यह राशि बरामद गी गई। यह राशि उत्तराखंड के नंबर वाली गाड़ी से बरामद हुई है।

कार में सवार जिन लोगों से यह राशि बरामद की गई  है उनकी पहचान देहरादून के संदीप जेठी और बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। ये लोग अपने आप को व्यापारी बताते थे, लेकिन वे इसका कोई सुबूत नहीं दे सके। यह राशि इनकी गाड़ी में पड़े एक थैले से बरामद की गई। इस राशि में 90 लाख रुपये के दो-दो हजार रुपये के नोट थे और 10 लाख रुपये के 500-500 रुपये के नोट शामिल थे। 
—- 
दुबई से आई फ्लाइट से मिला 1.14 करोड़ का सोना
मोहाली : चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को दुबई से आई फ्लाइट से 30 सोने के बिस्कुट (3500 ग्राम) बरामद हुए। पकड़े गए सोने के बिस्कुट की मार्केट कीमत करीब 1.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11.25 बजे इंडिगो फ्लाइट नंबर -6ई-056 दुबई से पहुंची। जब फ्लाइट की जांच की गई तो एक सीट के साथ खाली जगह में सोने के 30 बिस्कुट बरामद हुए।

इसे सीट से टेप लगाकर चिपकाया गया था। कस्टम विभाग ने यह सोना अपनी कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है। विभाग के कमिश्नर एएस रंगा ने बताया कि  सोने के बिस्किट काले रंग की टेप में बांध कर तीन पैकेट में पैक किए गए थे। इसकी कीमत 1,14,64,250 रुपये आंकी गई है। अभी इसके लिए किसी ने क्लेम नहीं किया है। कस्टम विभाग की टीम जांच कर रही है। इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।

Leave a Reply