हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की पहल का समर्थन करेंगी रिचा चड्ढा

मुंबई । देश के हथकरघा बुनकर को बढ़ावा देने के लिए अभिनेत्री रिचा चड्ढा एक अनोखी पहल का समर्थन करने जा रही हैं। इसके लिए वह एक कॉफी टेबल बुक में दिखेंगी। इस किताब को निधि जैन तैयार करेंगी, जिसमें पूरे भारत के हथकरघा कारीगरों के काम के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही इस किताब में समाज सेवा, राजनीति और मनोरंजन जगत सहित हर क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं के बारे में भी बताया जाएगा। चड्ढा ने बताया कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में बुनाई के लिए कई असाधारण परंपराएं हैं। दक्षिण भारत में जहां एक तरफ हाथ से चित्रकारी की गई सुंदर साड़ियां है, तो वहीं उत्तर की अद्भुत बनारस की बनाई है। उन्होंने बताया कि वह इस किताब जुड़कर बेहद खुश हैं, क्योंकि यह एक महान कार्य से जुड़ा है। रिचा ने कहा कि इससे हमारे देश की विरासत और अद्भुत परंपरा और कलात्मकता के प्रति युवाओं की जिज्ञासा बढ़ेंगी और वह इससे जुड़ेंगे।

Leave a Reply