कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने दो हिजबुल आतंकियों को किया गिरफ्तार

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाकर सोपोर इलाके से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोपोर के अच्छाबल इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया जबकि सीआरपीएफ की क्यूआरटी ने इलाके की घेराबंदी की।

इस दौरान सेब के एक बाग से दो हिजबुल आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
 

Leave a Reply