आइशर ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को उड़ाया, दोनों की मौत, पुत्र गंभीर
वडोदरा | जिले के देथाण गांव के निकट नेशनल हाईवे पर आइशर ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति समेत पुत्र को उड़ा दिया| इस घटना में दंपत्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जानकारी के अनुसार वडोदरा जिले की करजण तहसील के देथाण गांव निवासी प्रताप शंकरभाई गोहिल अपनी पत्नी दक्षा प्रतापभाई गोहिल और 10 वर्षीय पुत्र कुलदीप के साथ मोटर साइकिल पर अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे| बाइक सवार दंपत्ति घर पहुंचने ही वाले थे कि देथाण के निकट एक तेज रफ्तार आइशर ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया| ट्रक की टक्कर से दंपत्ति समेत पुत्र उछलकर सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरे| जिसमें प्रताप और दक्षा के सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया| हादसे के बाद ड्राइवर अपने आइशर ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया| घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप को अस्पताल पहुंचाया और दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू की है|