कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को उड़ाया, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

भावनगर | जिले के महुवा के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को उड़ा दिया| कार की चपेट में आए पिता की घटनास्थल पर मौत हो और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया| जानकारी के मुताबिक भावनगर जिले की महुवा तहसील के ओथा गांव निवासी धरमशीभाई सोलंकी अपने पुत्र अश्विन सोलंकी के साथ मोटर साइकिल पर रोहिशा चौराहे से गुजर रहे थे| उस वक्त एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी| कार की टक्कर बाइक सवार पिता-पुत्र उछलकर सड़क जा गिरे| जिसमें गंभीर चोट लगने से धरमशी सोलंकी घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि गंभीर हालत में अश्विन सोलंकी को निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बगदाणा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|

Leave a Reply