CBSE की किताब में पढ़ा रहे अच्छी महिलाओं का फिगर 36-24-36
सीबीएसई में 12वीं क्लास की शारीरिक शिक्षा की किताब में महिलाओं के शरीर के बारे में 36-24-36 फिगर वाली टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला हुआ है. गुस्साए लोग कह रहें हैं कि इस किताब को हटाया जाए.
डॉ. वीके शर्मा की लिखी ये किताब 'न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन' द्वारा पब्लिश की गई है. 'हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन' शीर्षक वाली ये किताब सीबीएसई के स्कूलों में पढ़ाई जाती है.
सीबीएसई का इस मसले पर कहना है कि उसने, अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किसी भी किताब की अनुशंसा नहीं की है. किताब के अंश में लिखा गया है, 'महिलाओं के 36-24-36 फिगर को सबसे अच्छा माना जाता है .
यही वजह है कि मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं में इस तरह के शरीर के आकार का भी ध्यान रखा जाता है.'
सोशल मीडिया पर किताब के अंश की फोटो वायरल हो रही है. ट्विटर पर लोगों ने ये फोटो खूब शेयर की. लिखा कि ऐसी किताबों को सिलेबस से हटाया जाए.
सीबीएसई ने एक बयान में कहा कि किसी भी निजी प्रकाशक की किताब लेते हुए पेरेंट्स को सावधानी बरतनी चाहिए.
स्कूल संचालकों को भी हिदायत बरतने को कहा गया कि वो भी निजी प्रकाशक की किताबों का चयन करते वक्त सावधानी बरतें. जिससे किसी वर्ग, समुदाय, लिंग, धार्मिक समूह की भावनाओं को आहात करने वाले अंशों को हटाया जा सके. स्कूलों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी कि किताबों की सामग्री की पूरी जांच पड़ताल करें.