किसान पिता को कर्ज से बचाने के लिए बेटी ने की खुदकुशी
लातूर
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लातूर की एक 20 वर्षीय महिला को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए 1 करोड़ के इनाम से सम्मानित किया, वहीं दूसरी ओर जिले की एक युवती ने कुएं में कूदकर इसलिए अपनी जान दे दी, क्योंकि उसके पिता उसकी शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे थे। 21 वर्षीय शीतल वैंकट वायल ने 3 वर्ष पहले स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी।
शीतल की मौत ने महाराष्ट्र में किसानों के हालात पर अलग ढंग से प्रकाश डाला है। शुक्रवार सुबह शीतल ने अपने ही खेत के कुएं में कूदकर जान दे दी। इस आत्महत्या की वजह परिवार को बाद में पता चली। परिजनों को एक नोट मिला, जिसमें लिखा हुआ था कि उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं और उसकी शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे। नोट में आगे भावनात्मक रूप से लिखा था, 'मैं अपने पिता के आर्थिक बोझ को कम करने और अपने मराठा-कुनबी समुदाय में दहेज की प्रथा को खत्म करने के लिए अपना जीवन खत्म कर रही हूं।' इन शब्दों से राज्य के राजनैतिक हलकों में हलचल मच गई है।
शीतल ने आगे लिखा था, 'पिछले पांच वर्षों से फसल खराब होने की वजह से परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है, हालात नाजुक बने हुए हैं। हालांकि, मेरी बहनों की शादी बिना किसी दिखावे के शालीन तरीके से संपन्न हो गई।' शीतल के मुताबिक, 'मेरी शादी के लिए मेरे पिता लगातार कोशिशें कर रहे हैं… लेकिन बैंकों-साहूकारों से लोन न मिल पाने के कारण मेरी शादी दो सालों से टल रही है। इसलिए अपने पिता का बोझ कम करने और मराठा समुदाय में दहेज की प्रथा को खत्म करने के लिए मैं अपना जीवन खत्म कर रही हूं। मुझे और मेरे परिवार को इसके लिए किसी भी प्रकार से दोष नहीं दिया जाना चाहिए।'