छपरा में कैशियर, गार्ड समेत तीन लोगों को गोली मार कर लूटे 11 लाख रुपये

बिहार में लुटेरों ने एक बार फिर से कैश वैन लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार की दोपहर हथियारबंद लुटेरों ने बिहार के साऱण में इस वारदात को अंजाम दिया.

सारण में पंद्रह की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने कैशियर ड्राइवर समेत तीन लोगों को गोली मारने के बाद कैशवैन से 11 लाख रुपये लूट लिये और आराम से चलते बने. जानकारी के मुताबिक सारण के मढौरा से एलआईसी का करीब 11 लाख रुपया लेकर रेडियेंट कंपनी की कैश वैन छपरा के आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने जा रही थी.


इस दौरान अपराधियों ने रेडिएंट कम्पनी के कैश वैन को निशाना बनाते हुए जमकर लूटपाट की. लूट के दौरान अपराधियों ने कैश वैन के चालक, कैशियर और गार्ड को गोली मार कर जख्मी कर दिया और गार्ड का रायफल भी छीन लिया. घायलों में कैशियर रामबाबू राय, चालक राजकुमार, गार्ड पवन कुमार सिंह शामिल हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

अपराधियों ने गार्ड की रायफल भी लूट ली है. अपराधियों की संख्या 15 बताई गई है और सभी बाइक पर सवार थे.  पुलिस मामले की छनबीन में जुट गई है लेकिन फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

Leave a Reply