महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर किया रेप
जयपुर । डूंगरपुर से एक और रेप की खबर ने लोगों को हिला दिया है यहां पुलिस ने सेवानिवृत एक महिला पुलिसकर्मी से रेप का प्रकरण दर्ज किया है मामले में शामलाजी गुजरात निवासी व्यापारी जयंती पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त पहले से आरोपी जानती थी।
पीडि़ता ने आरोपी से आर्थिक मदद मांगी अरोपी ने उसे मदद देने के बहाने महिला को शामलाजी बुलाया इस दौरान महिला शामलाजी की जगह बिछीवाड़ा के बरौठी पहुंची. यहां आरोपी जयंती कार लेकर आया और महिला को शामलाजी ले गया. शामलाजी ले जाने के बाद उसने मौका देख कर महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया वहीं, महिला ने सारा मामला पुलिस को बता कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस टीम मामले की जांच के बाद आरोपी की तलाश में जुटी है अभी दिनों पहले ही अलवर के थानागाजी में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद से ही ऐसे मामलों की बाढ़ सी ही आ गई है पूरा राजस्थान इन दिनों गुस्से में है रेप की इन घटनाओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।