रक्तदान कर एसपी ने किया दूसरों को प्रेरित, खुद के जान बचाए रखने भी किया हेलमेट लगाने आह्वान
बिलासपुर । रक्त का निर्माण सिर्पâ मानव शरीर में होता है। इसलिए रक्तदान कर ही किसी की सहायता की जा सकती है। हमारे रक्तदान करने से दूसरे की जिंदगी बच सकती है तो हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इसके साथ ही खुद के जान को बचाने के लिए हमेशा ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चाहिए। यह संदेश एसपी अभिषेक मीणा ने रविवार को रक्तदान शिविर में खुद भी रक्तदान करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को विश्व थैलेसिमिया दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। मुख्य अतिथि एसपी अभिषेक मीणा ने रक्तदान करते हुए दूसरों को भी रक्तदान करने प्रेरित किया। खुद रक्तदान करते हुए एक मिसाल पेश की।विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे उपस्थित रहे। इस अवसर पर ३०० यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान कर दूसरों की जान बचाए और हेलमेट पहनकर खुद की जान बचाएं थीम पर रक्तदान करने वालों को हेलमेट का वितरण किया गया। स्वयं यातायात विभाग के अधिकारियों ने आकर युवाओं को हेलमेट दिए। साथ ही उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने आहवान किया। संजय मतलानी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर कामयाब रहा। गर्मी के इस मौसम में जब खून की आवश्यकता अधिक होती है तब रक्तदाताओं ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया। इस शिविर में नि:शुल्क थैलेसीमिया की जांच भी की गई। कार्यक्रम में जज्बा एजूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, धिति फाउण्डेशन, ख्याब दीनबंधु हेल्थ फाउंडेशन सहित कई सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया।